इस महामारी में कोविड - 19 से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
भारत की कोविड - 19 के टीकाकरण की तैयारी में एक ड्राई रन किया जाना शामिल है, और मध्य प्रदेश में ये इस प्रकार नज़र आया |

- में उपलब्ध:
- English
- हिंदी
नवीन सूचना प्रौद्योगिकी समाधानों, व्यापक कोल्ड चेन एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के विस्तारित नेटवर्क के साथ भारत देशव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान के लिए तैयार है |

पूरे भारत में कोविड 19 टीकाकरण अभियान की तैयारी में ड्राई रन एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा | ये विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा |
#COVID19 वैक्सीन का 'ड्राई रन' क्या है ?
ये राष्ट्र व्यापी कोविड 19 टीकाकरण का अभ्यास सत्र है | इसके सुचारु रूप से क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मी पूरी प्रक्रिया से गुजरते हैं |

#COVID19 टीके के निम्न चरण हैं
• प्रवेश के पहले सुरक्षा जांच की प्रतीक्षा कीजिये
• ऑनलाइन पुष्टि एवं आई डी की जांच
• टीकाकरण
• 30 मिनट निगरानी
टीके का नियमित रूप से सीमित तापमान सीमा में भण्डारण किया जाना ज़रूरी है | वैक्सीन के भण्डारण, प्रबंधन और परिवहन में समन्वय को एक कोल्ड चेन कहते हैं |
पूरे भारत में सभी को सुरक्षित रखने के लिए लगन पूर्वक कार्य कर रहे सभी कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया |