भारत में बाल-विवाह की समाप्ति: प्रेरक एवं रणनीति
भारत ने अनेकों नीतियों, कानून और कार्यक्रमों के माध्यम से बाल-विवाह समाप्त करने के अपने संकल्प को व्यक्त किया है|

- में उपलब्ध:
- English
- हिंदी
मुख्य आकर्षण
भारत ने अनेकों नीतियों, कानून और कार्यक्रमों के माध्यम से बाल-विवाह समाप्त करने के अपने संकल्प को व्यक्त किया है; लेकिन फिर भी 20-24 वर्ष की युवतियों में चार में एक से ज्यादा का विवाह बचपन में हो गया था (18 वर्ष के पहले), और विवाह सम्बन्धी निर्णयों में उनकी बात न सुना जाना आम बात है | बाल-विवाह का जारी रहना भारत के 2030 तक सतत विकास लक्ष्य के लक्ष्य 5 को प्राप्त करने में एक संभावित बाधा है | नीतियों और कार्यक्रमों के संकल्प और भारत में बाल-विवाह की हकीकत में अंतर की मुख्य चुनौती, शादियां देर से करने और विवाह सम्बन्धी निर्णयों में लड़कियों की अधिक भूमिका की कार्यनीति के विषय में हमारी सीमित समझ है |