खुले में शौच से मुक्ति (ओ डी एफ) की स्थिति में उपलब्धि के प्रभाव समझने हेतु अध्ययन

सतत विकास लक्ष्यों (एस डी जी) ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से जल एवं स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और क्षमता निर्माण के लिए संकल्प लिया है |

Child washing hands.
UNICEF/UNI289562/Narain

मुख्य आकर्षण

सतत विकास लक्ष्यों (एस डी जी) ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से जल एवं स्वच्छता सम्बन्धी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और क्षमता निर्माण के लिए और साथ ही जल एवं स्वच्छता प्रबंधन में सुधार के लिए स्थानीय समुदाय को सहयोग हेतु संकल्प लिया है | लक्ष्य 6 के द्वारा विश्व के देशों ने 2030 तक सभी तक स्वच्छ पेयजल एवं पर्याप्त सफाई एवं स्वच्छता उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है | इसका उद्देश्य स्वच्छ पेयजल, सफाई एवं स्वच्छता अभ्यास, परिणामस्वरूप प्रदूषित वातावरण से बचाव, परिणामस्वरूप बीमारियों और मृत्यु में कमी सुनिश्चित करना है, विशेष रूप से बच्चों में |

Cover page of the report.
लेखक
यूनिसेफ़
प्रकाशन तिथि
भाषा
अंग्रेज़ी

Files available for download