ऑनलाइन सुरक्षित रहें
यूनिसेफ इंडिया के असली दोस्त #Staysafeonline अभियान का उद्देश्य लड़के और लड़कियों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।

- में उपलब्ध:
- English
- हिंदी
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को इस अभियान से जोड़े रखने, इसके उद्देश्यों और महत्व को बताने और उन्हें क्यों इस अभियान में सहयोग करना चाहिए है|
इन्टरनेट और सोशल मीडिया बच्चों को सीखने, सहभागी बनने और सामाजिकता निभाने के मौके देता है लेकिन साथ ही ये बच्चों को दुर्व्यवहार और हिंसा से बचाने के लिए बड़ी चुनौतियाँ भी पेश करता है | यूनिसेफ इंडिया का असली दोस्त #Staysafeonline अभियान का उद्देश्य दुनिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में लड़कों और लड़कियों में जागरूकता पैदा करना है |
यूनिसेफ असली दोस्त #Staysafeonline
किसी बात को अपने तक छिपा कर मत रखो, अपने किसी सच्चे दोस्त की मदद लो या और अधिक मदद की ज़रुरत हो तो किसी बड़े से बात कीजिये जिस पर आपको भरोसा हो या दिन-रात कभी भी 1098 मिलाकर चाइल्ड लाइन पर बात करें |
आप एक सच्चे दोस्त कैसे बन सकते हैं #Staysafeonline?
- अपने किसी ज़रूरतमंद दोस्त की मदद करें
- दूसरों का सम्मान करें
- दूसरों को भी सच्चा दोस्त बनना सिखाइए
आप क्या सोचते हैं, हमें बताइए ! हमें बताइए कि किस तरह आप खुद सुरक्षित रहते हैं और कैसे आप दूसरों को #StaySafeOnline होने में मदद कर सकते हैं | आप यूनिसेफ को फेसबुक और ट्विटर पर बताएं कि आप किस तरह किसी के सच्चे ऑनलाइन दोस्त हैं और किस तरह आपके दोस्त आपके लिए सच्चे ऑनलाइन दोस्त बने |
क्या आप किसी खतरे में हैं या आपको तत्काल मदद की ज़रुरत है ? इंतज़ार मत कीजिये | किसी वयस्क से बात कीजिये या दिन-रात कभी भी 1098 मिलाकर चाइल्ड लाइन पर बात करें |
दुनिया में इन्टरनेट प्रयोग करने वालों में एक तिहाई बच्चे हैं
यहाँ तक कि जिन देशों में इन्टरनेट का कुल प्रयोग अपेक्षाकृत कम है, वहां भी युवा लोगों में इन्टरनेट का उपयोग राष्ट्रीय औसत से दो गुना है | संचार तकनीकों के तेज विस्तार से कम होती डिजिटल दूरियों के इस दौर में बच्चों को ऑनलाइन खतरों से बचाना आज एक तात्कालिक वैश्विक प्राथमिकता बन गयी है |
ऑनलाइन दुर्व्यवहार या शोषण अधिकतर कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर अत्यंत गोपनीय (निजी) परिस्थितियों में होते हैं | ये बिजली की गति से निजी से सामूहिक और देश और सीमाओं के बाहर अज्ञात रूप से फ़ैल सकती हैं |
आप ऑनलाइन होते हैं और आपके साथ कुछ ऐसा होता है जो आपको असहज या परेशान कर देता है | हो सकता है कि स्कूल में आपके किसी दोस्त को परेशान किया जा रहा और आपको समझ नहीं आ रहा हो की क्या करना है | या हो सकता है कि किसी का सन्देश दोस्ती से शुरू हो कर धमकी भरा बन गया हो |
एक दूसरे से जुड़ने में बहुत सी प्यारी बातें हैं, लेकिन इन्टरनेट का प्रतिदिन दुरुपयोग भी हो रहा है और युवा लोग इसकी कीमत चुका रहे हैं |
हम कैसे इन्टरनेट को सभी के लिए सुरक्षित बना सकते हैं ? आज इसके लिए आप ये कर सकते हैं:
- ऑनलाइन सद्भावपूर्ण व्यव्हार करें | अपने हमउम्र लोगों को सकारात्मक सन्देश, स्माइल या हाई-फाइव भेजकर उनका समर्थन करें |
- इन वीडियो को लोगों से शेयर करें और ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में लोगों को बताएं तथा अपने दोस्तों को इस बारे में बात करने को कहें |
- अपनी सेटिंग और पासवर्ड चेक करिये: क्या आपका पासवर्ड 12345 है ? क्या आपने इसे अपने किसी दोस्त के साथ शेयर किया है ? आपके ऑनलाइन पोस्ट कौन देख सकता है ? आखिरी बार आपने कब अपनी निजी सेटिंग्स चेक की थी ?
- और याद रखियेगा, ये आप से ही शुरू होगा? अफवाहें मत फैलाइए, न किसी को नुकसान पहुँचाने वाले या शर्मिंदा करने वाली कहानियां या तस्वीरें भेजिए | किसी को सामान्य और नुकसानरहित लगने वाला मज़ाक किसी दूसरे को चोट पहुंचाने वाला हो सकता है |
स्वीकार करने से पहले सोचें

किसी के दोस्ती के आग्रह को स्वीकार करने से पहले उसके प्रोफाइल पर एक नज़र डालें – और जानने की कोशिश करें कि वो कौन हैं | याद रखिये कभी कभी लोग जो नहीं होते वैसा दिखने की कोशिश करते हैं, और ये जानना आसन नहीं होता कि क्या वे सच बोल रहे हैं |
क्या आपके उसके साथ कुछ समान (कॉमन) दोस्त हैं ? क्या आप दोनों एक ही शहर से हैं ? दोस्ती के किसी अनजान निवेदन को स्वीकार करने में जल्दबाजी न करें | अपनी निजी सेटिंग्स को चेक करिये जिससे जो लोग आप को नहीं जानते वो आपकी ऐसी कोई जानकारी न देख सकें जो आप उन्हें नहीं दिखाना चाहते |
कुछ भेजने से पहले सोचिए
अफवाहें मत फैलाइए, न किसी को नुकसान पहुँचाने वाले या शर्मिंदा करने वाली कहानियां या तस्वीरें भेजिए | किसी को सामान्य और नुकसानरहित लगने वाला मज़ाक किसी दूसरे को चोट पहुंचाने वाला हो सकता है |
सेंड (Send) पर क्लिक करने से पहले दोबारा सोचिये, विशेष रूप से जब आप परेशान या गुस्से में हों | एक बार अगर आपने कोई सन्देश, फोटो या वीडियो शेयर कर लिया तो फिर उसके साथ क्या होगा वो आपके नियंत्रण में नहीं होता | फिर इससे हुए नुकसान को कम कर पाना लगभग असंभव होता है |
और याद रखिए आपके पास निजता का अधिकार है – और दूसरों का भी | किसी और के एकाउंट में लॉग इन करना या बिना अनुमति किसी के फ़ोन का प्रयोग उचित नहीं है |
रिपोर्ट करें !
अगर आप सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ देखते हैं जो आपको परेशान करता है या नुकसान पहुंचाता है, तो इस बारे में रिपोर्ट करें | अगर आप समुदाय के मानदंडों के विरुद्ध कोई पोस्ट या फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखते हैं तो इसके बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं | अधिकतर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति को ‘ब्लॉक’ करने का विकल्प होता है जिससे न आप उसके एकाउंट का कुछ देख सकते हैं न वो आपसे संपर्क कर सकता है न कोई सन्देश भेज सकता है |
किसी दुर्व्यवहार/सुरक्षा के सम्बन्ध में रिपोर्ट के लिए:
YikYak |
अपना भय अपने तक सीमित न रखें
अगर आप ऑनलाइन अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं या आपके साथ ऑनलाइन कुछ हुआ हो, तो तत्काल इस बारे में अपने किसी भरोसे के वयस्क से बात करें |
ऑनलाइन सुरक्षा के इन बिन्दुओं को डाउनलोड करें | इसे प्रिंट कर अपने अध्यापक और कक्षा के मित्रों के साथ शेयर करें | ऑनलाइन सुरक्षा हर किसी की ज़िम्मेदारी है | हम सब मिलकर #StaySafeOnline सुनिश्चित कर सकते हैं |
ऑनलाइन सद्भावपूर्ण व्यवहार करें
एक सद्भावपूर्ण सन्देश, एक स्माइल, एक लिखें | ऑनलाइन सद्भावपूर्ण व्यवहार करने की कोशिश करें और किसी के दिन में एक बड़ा परिवर्तन लायें | #ENDviolence online
अपने किसी दोस्त की मदद करें #StaySafeOnline
अपने सच्चे दोस्त के रैप पर नाच करते हुए अपना एक वीडियो #StaySafeOnline के साथ पोस्ट करें | आप में से कुछ भाग्यशाली लोग हमारे पेज पर दिखेंगे | http://bit.ly/2hWfOT9 पर जायें |