03 सितंबर 2020
व्यापार, सरकार, बहुपक्षीय एजेंसी और संयुक्त राष्ट्र के अग्रणी 2030 तक बच्चों और युवाओं को इंटरनेट से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं
चूंकि दुनिया की आधी आबादी असंबद्ध बनी हुई है, एक वर्चूअल 'Generation Unlimited' कार्यक्रम डिजिटल डिवाइड और स्केल-अप डिजिटल लर्निंग और स्किलिंग अवसरों को पाटने के लिए तत्काल कार्रवाई और निवेश के लिए आह्वान करता है।