प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न

कोविड - 19 वैक्सीन के सम्बन्ध में

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
वैक्सीन – एक वैक्सीन तैयार है
UNICEF/UN070241/Hatcher-Moore

क्या कोविड की कोई वैक्सीन शीघ्र आने वाली है ?

हाँ, वैक्सीन के परीक्षण अंतिम स्तर के विभिन्न चरणों में हैं | भारत सरकार शीघ्र ही कोविड 19 के वैक्सीन के प्रयोग के लिए तत्पर है | अधिक जानकारी और अद्यतन स्थिति के लिए वेबसाइट www.mohfw.gov.in पर जाएँ |

क्या कोविड 19 की वैक्सीन सभी को एक साथ दी जाएगी ?

वैक्सीन की संभावित उपलब्धता के आधार पर भारत सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर कुछ समूहों का चयन किया है जिनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर पहले किया जायेगा क्योंकि उन पर अधिक खतरा है |

पहला समूह स्वास्थ्य एवं फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का है | वैक्सीन प्राप्त करने वाला दूसरा समूह पचास वर्ष से अधिक आयु वालों और अन्य बीमारियों के साथ पचास वर्ष से कम आयु वाले लोगों का होगा | 

क्या वैक्सीन लेना अनिवार्य है ?

कोविड - 19 का टीकाकरण स्वैच्छिक है | फिर भी, कोविड 19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेने की सलाह दी जाती है जिससे लोग स्वयं को सुरक्षित कर सकें और इस बीमारी को परिवार के सदस्यों, मित्रों, सम्बन्धियों और सहकर्मियों सहित करीबी संपर्क वाले लोगों में फैलने से रोक सकें |

बहुत कम समय में परीक्षण और शुरुआत के कारण क्या वैक्सीन सुरक्षित होगी ?

विनियामक संस्थाओं द्वारा इसकी सुरक्षा और प्रभावी होने के आधार पर अनुमति मिलने के बाद ही वैक्सीन की शुरुआत की जाएगी |

क्या किसी कोविड - 19 संक्रमित व्यक्ति (निश्चित रूप से या संभावित) का टीकाकरण किया जाना चाहिए?

निश्चित रूप से या संभावित रूप से कोविड - 19 संक्रमित व्यक्ति टीकाकरण केंद्र पर अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है | इस कारण से, संक्रमित व्यक्ति को लक्षण समाप्त होने के 14 दिनों तक टीकाकरण को स्थगित रखना चाहिए |

क्या कोविड से ठीक हुए व्यक्ति को वैक्सीन लेना ज़रूरी है ?

हाँ, यह सलाह दी जाती है कि कोविड - 19 से संक्रमण के इतिहास को संज्ञान में लिए बिना कोविड वैक्सीन की पूरी खुराक ली जानी चाहिए | यह बीमारी के खिलाफ मज़बूत प्रतिरोधक क्षमता के विकास में सहायक होगा | 

विभिन्न उपलब्ध वैक्सीन में प्रशासन के लिए एक या अधिक वैक्सीन का चुनाव किस प्रकार किया जाता है?

किसी भी वैक्सीन को लाइसेंस देने के पहले हमारे देश के दवा नियामक द्वारा वैक्सीन के दावेदारों के क्लीनिकल परीक्षण के आधार पर सुरक्षा एवं प्रभावकारी होने का परीक्षण किया जाता है |

फिर भी, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वैक्सीन की पूरी खुराक एक ही वैक्सीन से की जाए क्योंकि कोविड - 19 की विभिन्न वैक्सीन आपस में विनिमय योग्य नहीं हैं |

क्या भारत में कोविड वैक्सीन को +2 से +8 डिग्री सेल्सियस के बीच भण्डारण करने और निर्धारित तापमान पर उनका परिवहन करने की क्षमता है?

भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में से एक का सञ्चालन करता है, जिसके अंतर्गत 2 करोड़ 60 लाख से अधिक नवजात शिशुओं और 2 करोड़ 90 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं की टीकाकरण की ज़रूरतों को पूरा किया जाता है | कार्यक्रम प्रणाली को और मज़बूत / चुस्त किया जा रहा है जिससे देश की बड़ी और विविध जनसँख्या तक प्रभावी रूप से पहुंचा जा सके |

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

क्या भारत में शुरू की जा रही वैक्सीन अन्य देशों की वैक्सीन के समान प्रभावी होगी?

हाँ, भारत में शुरू की जा रही कोविड - 19 वैक्सीन अन्य देशों की वैक्सीन के समान प्रभावी होगी | इसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता को सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीन, परीक्षण के विभिन्न चरणों से गुजरती है |

मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे कब वैक्सीन लेना है?

प्रारंभिक दौर में कोविड - 19 वैक्सीन प्राथमिकता समूहों - स्वास्थ्य एवं फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, को दी जाएगी |

वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी जल्दी वैक्सीन दी जा सकती है |

योग्य लाभार्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य केंद्र और उसके लिए निर्धारित समय की जानकारी दी जाएगी | ऐसा लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण में होने वाली असुविधाओं से बचाने के लिए किया जाएगा |

स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन के बिना क्या किसी को वैक्सीन लग सकती है?

नहीं, कोविड - 19 टीकाकरण के लिए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है | रजिस्ट्रेशन के पश्चात ही लाभार्थी से सत्र, जहाँ जाना है और समय की जानकारी साझा की जाएगी |

योग्य लाभार्थी के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

रजिस्ट्रेशन के समय इनमे से कोई एक पहचान पत्र, एक फोटो के साथ प्रस्तुत किया जा सकता है:

• आधार कार्ड

• ड्राइविंग लाइसेंस

• श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

• महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) जॉब कार्ड

• सांसदों / विधायकों / विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गए आधिकारिक परिचय पत्र

• पैन कार्ड

• बैंक / पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी पासबुक

• पासपोर्ट

• पेंशन दस्तावेज़

• केंद्र / राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रमों / पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा परिचय पत्र

• मतदाता पहचान पत्र

• एन पी आर के अंतर्गत रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड

क्या रजिस्ट्रेशन के समय एक फोटो / परिचय पत्र की आवश्यकता होगी ?

रजिस्ट्रेशन के समय प्रस्तुत किया गया फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण के समय भी प्रस्तुत एवं सत्यापित किया जाना चाहिए |

टीकाकरण सत्र के स्थल पर यदि कोई व्यक्ति फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने में अक्षम है तो उसका टीकाकरण होगा या नहीं ?

रजिस्ट्रेशन और सत्र स्थल पर लाभार्थी के सत्यापन, दोनों के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र आवशयक है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सही व्यक्ति का टीकाकरण किया जा रहा है |

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार

टीकाकरण की निर्धारित तिथि की जानकारी लाभार्थी को कैसे मिलेगी?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पश्चात लाभार्थी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एस एम एस आएगा जिसमे टीकाकरण की निर्धारित तिथि, स्थान और समय के विषय में जानकारी दी जाएगी |

क्या टीकाकरण पूर्ण होने के बाद लाभार्थियों को उनकी स्थिति की जानकारी दी जाएगी ?

हाँ, कोविड 19 वैक्सीन की खुराक लेने के बाद लाभार्थी को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एस एम एस आएगा | वैक्सीन की सभी खुराक देने के बाद एक QR (क्यू आर) कोड आधारित प्रमाणपत्र भी लाभार्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा |

अगर कोई कैंसर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन आदि की दवाएं ले रहा हो, तो क्या उसे कोविड - 19 की वैक्सीन लेना चाहिए ?

हाँ, एक या एक से अधिक ऐसी बीमारियों से ग्रस्त लोग उच्च जोखिम की श्रेणी में आते हैं | उन्हें कोविड - 19 का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए |

क्या सत्र स्थल पर किसी प्रकार के बचाव और सावधानियों की ज़रुरत है ?

हम आपसे कोविड - 19 की वैक्सीन लेने के बाद कम से कम आधा घंटा तक टीकाकरण केंद्र पर आराम करने का अनुरोध करते हैं | इसके उपरांत अगर आप किसी तरह की बेचैनी या असुविधा महसूस करते हैं तो अपने नज़दीकी स्वास्थ्य पदाधिकारी / ए एन एम / आशा को सूचित करें |

कोविड उपयुक्त व्यव्हार का निरंतर पालन करना याद रखें, जैसे मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता और शारीरिक दूरी (या 6 फ़ीट या दो गज)

कोविड - 19 वैक्सीन के क्या कोई संभावित कुप्रभाव हो सकते हैं ?

कोविड - 19 की वैक्सीन सुरक्षा के बारे में पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही प्रयोग की जाएगी | जैसा कि अन्य वैक्सीन में भी होता है, किसी किसी को हल्का बुखार, इंजेक्शन वाले स्थान पर दर्द आदि जैसे कुछ सामान्य कुप्रभाव हो सकते हैं |

जनता में वैक्सीन के सुरक्षित रूप से क्रियान्वयन के उपायों में से एक कोविड - 19 वैक्सीन सम्बन्धी कुप्रभावों को निष्प्रभावी करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के लिए राज्यों को निर्देशित कर दिया गया है |

मुझे वैक्सीन की कितनी खुराक लेनी होगी और कितने अंतराल पर?

टीकाकरण के पूर्ण चरण के लिए एक व्यक्ति को वैक्सीन की दो खुराक 28 दिनों के अंतर पर लेनी होंगी |

एंटीबॉडीज कितने दिनों में विकसित होती हैं? पहली खुराक के बाद, दूसरी खुराक के बाद या और देर से?

सुरक्षात्मक स्तर की एंटीबॉडीज सामान्यतया कोविड - 19 की दूसरी खुराक लेने के दो सप्ताह बाद विकसित होती हैं |

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार