विश्व बाल दिवस

हम साथ मिलकर एक बेहतर भविष्य की पुनर्कल्पना कर सकते हैं और हर दिन को बाल दिवस बना सकते हैं |

कोविद लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन स्कूल में भाग लेती हुई श्रुस्टी।
UNICEF/UN0361577

विश्व बाल दिवस (WCD) बाल अधिकार सम्मलेन (CRC) को 20 नवंबर 1989 को स्वीकार किये जाने के उपलक्ष्य में यूनिसेफ का बच्चों के द्वारा, बच्चों के लिए कार्रवाई के वैश्विक दिवस के रूप में मनाया जाने वाला दिन है | भारत में 14 नवंबर को राष्ट्रीय बाल दिवस से शुरू हो कर विश्व बाल दिवस (WCD) तक एक सप्ताह तक अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं |

अपने सहयोगियों और सहयोगकर्ताओं के साथ मिलकर यूनिसेफ इंडिया भारत में बच्चों के सबसे ज़रूरी मुद्दों को उठता है | इस प्रयास का हिस्सा बनने और अपनी भूमिका निभाने और हर बच्चे के लिए हर अधिकार के लिए सभी आमंत्रित हैं | 
 

इस विश्व बाल दिवस गो ब्लू (सर्वत्र नीला) के माध्यम से बाल अधिकारों को दर्शाया जाएगा | यद्यपि ये कोई उत्सव नहीं है, नीला रंग हमें यूनिसेफ और हमारे 'बच्चों के साथ, उनके विषय में और उनके लिए' के उद्देश्य की याद दिलाता है |

कोविड - 19 के दौरान बच्चों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध नहीं रहीं | सर्वत्र नीला (गोइंग ब्लू) (साथ में बच्चों द्वारा ज़िम्मेदारी लेना) हमें महामारी से निबटने को बाल केंद्रित होने की याद दिलाता है |

कोविड - 19 का संकट एक बाल अधिकारों का संकट है | बच्चों को महामारी की कीमत तुरंत चुकानी पड़ती है और अगर इस पर ध्यान न दिया गया तो इसका असर उनके पूरे जीवन पर पड़ सकता है |

बच्चों और युवा लोगों को इस महामारी के कुप्रभाव के साथ जीना होगा और इसके साथ कि कैसे दुनिया आने वाले वर्षों में इससे निबटती है | उनको प्रभावित करने वाले निर्णयों में उनको आवशयक रूप से शामिल किया जाना चाहिए | 

कोविड - 19 के समान गंभीरता से ही बच्चे और युवा जलवायु संकट के लिए भी आवाज़ उठाते रहे हैं | दोनों का दूरगामी और हानिकारक असर हो सकता है |  इसको तभी सम्बोधित किया जा सकता है जब सभी पीढ़ियों के लोग बच्चों के लिए उपयुक्त दुनिया में एक स्वस्थ माहौल बनाने के लिए एक साथ आएं |

हमारे साथ जुड़ें ! (सभी से कार्रवाई का आह्वान) यूनिसेफ की मदद के लिए साइन अप करें, आप चाहे अपना समय या धन दे सकते हैं या आवाज़ उठा सकते हैं |

विश्व बाल दिवस पर सहयोग के तीन उपाय यहाँ बताये गए हैं:

  1. सोशल मीडिया पर अपने सहयोग का सन्देश पोस्ट करें / अपने दोस्तों के साथ सन्देश शेयर करें #WorldChildrensDay का प्रयोग करें |
  2. अपने आसपास के माहौल को नीला बनाएं - उदहारण के लिए नीली रौशनी, मोमबत्ती, मास्क, कपड़ों का प्रयोग करें और लोगों को बताएं की आपने क्यों #GoBlue का निर्णय लिया है |
  3. अगर संभव हो तो यूनिसेफ को दान दें, या एक सहयोगी पक्षकार के रूप में साइन अप करें | 

यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर, सेलिब्रिटी एडवोकेट्स और सहयोगियों ने विश्व बाल दिवस पर सहयोग के अपने सन्देश भेजे हैं |

UNICEF ROSA
UNICEF Regional Goodwill Ambassador for South Asia, Sachin Tendulkar, chats with Hinna from Afghanistan and Riya from India for World Children's Day.